उत्तराखंड
19 मार्च 2022 दिन शनिवार का पंचांग और राशिफल
दिनांक- 19 मार्च 2022 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – शनिवार संवत्सर नाम – राक्षस युगाब्दः- 5123 विक्रम संवत- 2078 शक संवत -1943 अयन – सौम्य (उत्तरायण) गोल – याम्य (दक्षिण) ऋतु – वसंत काल (राहु)- दक्षिण दिशा मास – चैत्र पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- प्रतिपदा नक्षत्र – हस्त योग – वृद्धि करण-
दिनांक- 19 मार्च 2022
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – हस्त
योग – वृद्धि
करण- कौलव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:09
🌷आज का व्रत व विशेष:- सप्तडोरक बन्धन ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- गणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत – सोमवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 6:09 से 7:32 म. 01:30 से 3:00 एवं सा. 4:29 से 5:51 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
हनुमानजी का नाना कुंजर था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 9:05 से 10:37 बजे तक ।
🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺
जिंदगी मिली है तो कोशिश नहीं छोड़ना चाहिए । परिस्थिति अनुकूल हो या प्रतिकूल लक्ष्य का पीछा नहीं छोड़ना चाहिए ।
19 मार्च का राशिफल—-
मेष: आज प्रोफेशनल मामलों में मन चिंतित रहेगा l आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है l किंतु व्यक्तिगत संबंधों के लिए दिन शुभ है l नए मित्र बन सकते हैं l परिवारजनों का साथ मिलेगा l पार्टनरशिप में लाभदायक स्थिति बनेगी l जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा l मिला जुला दिन रहेगा l
वृषभ: आज दिन अनुकूल है l कुछ महत्वपूर्ण बड़े फैसले ले सकते हैं l जीवन में कोई नयी खुशी मिल सकती है l परिवार के साथ दिन बिताएंगे l ऑफिस में सम्मानित हो सकते हैं l नया घर खरीदने की योजना पर विचार करेंगे l किसी पर अपनी राय न थोपे l
मिथुन: आज मन में शांति महसूस करेंगे l करियर में कई अवसर हाथ आएंगे l महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे l काम करने में आनंद आयेगा l वैवाहिक जीवन में अनबन दूर होगी l स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे l व्यर्थ की चिंता दूर होगीl
कर्क: आज का दिन सोच विचार करने में बीतेगा l किसी नयी आर्थिक योजना पर विचार विमर्श करेंगे l घर बदलने का विचार भी बना सकते हैं l जीवन साथी की सेहत का ख्याल रखें l किसी की कहीं कोई बात चुभ सकती है l सोच समझकर निर्णय ले l
सिंह: आज का दिन बेहतरीन रहेगा l कोई अटका काम पूरा हो सकता है l कुछ नया सीखने का प्रयास कर सकते हैं विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी l माता पिता से संबंधों में सुधार होगा l दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं l प्रेमी की तरफ से उपहार मिल सकता है l
कन्या: आज संतान सम्बन्धित कोई खुशखबरी मिल सकती है l करियर में पदोन्नति के योग बनेंगे l कारोबार में विस्तार होगा l कई नए अवसर मिलेंगे जो आगे चलकर आपके लिए शुभ लाभदायक सिद्ध होंगे l रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है l रुका हुआ धन प्राप्त होगा l मेहमानों का आवागमन रहेगा l
तुला: घर में आनंद का वातावरण रहेगा l दोस्तों, रिश्तेदारों से संबंध मधुर होंगे l धन के मामलों में आज दिन मिलाजुला है l बिजनेस के नए आइडिया दिमाग में आएंगे l जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा l माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे l शरीर में आलस्य रहेगा l
वृश्चिक: आज माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी l भाग्य का साथ मिलेगा l धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी l कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे हैं l आय के नए स्रोत बनेंगे l गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी l वाहन लेने का विचार बनेगा l संतान पक्ष से प्रसन्नता रहेगी l
धनु: आज का दिन आनंदमय रहेगा l कार्य योजना अनुसार पूरे होने के आसार हैं l धन की प्राप्ति होगी l व्यापार में वृद्धि के योग बन रहे हैं l किसी पारिवारिक समारोह में शामिल हो सकते हैं l प्रेम संबंधों में तनाव रह सकता है l
मकर : आज का दिन व्यावसायिक दृष्टि से मुश्किल भरा है l कोई जोखिम नहीं उठाए l आप फिर भी सकारात्मक रहेंगे माता पिता के सहयोग से मुश्किल का हल मिल सकता है l पति पत्नी में प्रेम रहेगा l संतान पक्ष से प्रसन्नता रहेगी शादी के इच्छुक को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है l
कुंभ: आज घर में मे खुशी का वातावरण रहेगा l आपका आध्यात्म की तरफ रुझान रहेगा l किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं l रोजमर्रा के कार्यों में बदलाव करेंगे l पुराने मित्रों से मुलाकात होगी l जीवन साथी से विचार मिलेंगे l आज का दिन शांति के साथ बिताए
मीन: आज का दिन दुविधा में कटेगा l कोई काम अटक सकता है l सही समय पर सही निर्णय नहीं लेने से मन परेशान रहेगा l नौकरी व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है l वाणी पर संयम रखें l काम के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं l रूठे साथी को मना लेंगे।