उत्तराखंड
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर मिले 60 पार मरीज, 3 की मौत… – Uttarakhand Today News
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना केस में गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 61 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 919 हो गई है।हालांकि कोरोना के मामलों में कमी आने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील है कि वे कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। ताकि संक्रमण को दोबारा फैलने से रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 21 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 1, चमोली में 0, चंपावत में 6, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 0, पौड़ी गढ़वाल में 5, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 2, उधम सिंह नगर में 3 और उत्तरकाशी में 3 नए संक्रमित मिले हैं।वहीं, 120 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,350 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 86,977 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.21% है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.87% है।