Connect with us

18 मार्च 2022 दिन शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

उत्तराखंड

18 मार्च 2022 दिन शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 18 मार्च 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – शुक्रवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- पूर्णिमा
नक्षत्र – उ.फा.
योग – गण्ड
करण- बव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 6:10
🌷आज का व्रत व विशेष:- होली ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- सप्तडोरक बन्धन – शनिवार ।
🌓अर्धप्रहरा: – (दिन के) दिन के 9:03 से 12:01 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.भा. नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
श्रीराम के अश्वमेध यज्ञ खत्म होने के बाद माता कौशल्या की मृत्यु हुयी थी ।
🌚 राहु काल :- दिन के 10:37 से 12:07 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

तनाव युक्त जीवन से मुक्ति के लिए धैर्य रखना अति आवश्यक होता है।

 

18 मार्च का राशिफल—–

 

मेष: आज होली के दिन स्वयं को हल्का फुल्का महसूस करेंगे l होली में वाद विवाद से दूर रहे l मिला जुला दिन रहेगा l परिवारजनों, मित्रों से नारंगी ,लाल रंगों के साथ मिलजुल कर होली मनाएं l भाग्य वृद्धि होगी l पीले रंग से अपने, प्रियतम को रंग जरूर लगाए l आपस में प्रेम बढ़ेगा l

यह भी पढ़ें 👉  औली में चल रहे भारत-कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद-2024 संपन्न हुआ…

वृषभ: आज खुशियों से दामन भर जाएगा l काफी रचनात्मक रहेंगे l हर अवसर का उपयोग करेंगे l अति उत्साह से बचने की सलाह दी जाती है l मित्रों को गहरे हरे रंग लगाए l परिवार संग नीले रंग से होली खेले और अपने प्रियतम के साथ गुलाबी रंगों में रंग जाए l

मिथुन: होली की शुरुआत अच्छी रहेगी l किन्तु आज आप अपनी भावनाओं को वश में रखे l मन परेशान रह सकता है l मित्रों संग हरे रंग से होली खेले l परिवार में प्रेम बढ़ाने के लिए गुलाबी रंग का इस्तेमाल करे l हल्के नीले रंग से अपने जीवन साथी के गालों पर रंग लगाए l

कर्क: आज का दिन मिलाजुला रहेगा l थोड़े भावनात्मक रह सकते हैं l किसी से नया संबंध जुड़ सकता है l करियर में कोई नया मौका हाथ लग सकता है l क्रीम रंग से परिवार संग होली मनाए l मित्र मंडली को नारंगी रंगों से भिगोए और अपने प्रिय साथी के साथ गोल्डन रंग में भीग जाए l प्रेम बरकरार रहेगा l

सिंह: आज होली का दिन भाग्यशाली रहेगा l किसी पुरानी परेशानी से निजात मिलेगी l हर मौके का लाभ उठा सकते हैं l हल्के हरे रंगो से परिवार जनों को रंगे भरपूर सहयोग मिलेगा l मित्रों को लाल रंग लगाए स्नेह बना रहेगा l अपने खास मित्र को केसरिया रंग में रंग दे रिश्तों में मधुरता बढ़ती जाएगी l

यह भी पढ़ें 👉  मौसम: बदलेगा मौसम का एक बार फिर मिजाज, फिर होगी ठंड…

कन्या: आज बहुत सकारात्मक रहने वाले हैं l आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे l मौज मस्ती के मूड में रहेंगे l गहरे हरे रंग से परिवार के साथ होली मनाए l हल्के नीले रंग के साथ दोस्तों को रंगे और अपने प्रिय को गुलाबी रंग में रंग दे l

तुला: आज मूड खराब रह सकता है l गुस्से पर काबू रखे l संबंधों को सम्भाल कर चले l सयम रखे l परिवार के साथ फिरोजी रंग के साथ होली खेले l मित्रों के साथ हल्के हरे रंग का उपयोग कर सकते हैं दोस्ती बनी रहेगी l और अपने किसी खास मित्र को सिल्वर रंग से रंगे प्रेम बरकरार रहेगा l

वृश्चिक: आज का दिन किसी को प्रभावित करने में बीतेगा l बहुत सी इच्छाएं पूरी होंगी किन्तु संतुष्ट नहीं हो पाएंगे l सब से तालमेल बना कर चले l कोई पुराना झगड़ा भी खत्म होगा l पीले रंग से परिवार जनों के साथ होली खेले l मित्र मंडली के साथ सिंदूरी रंग में रंग जाए और अपने प्रेमी के गुलाबी गालों को और गुलाबी कर दे l

धनु: आज आप पर मिला जुला प्रभाव रहेगा l व्यक्तिगत रिश्तों और पारिवारिक जीवन में परेशानी का अनुभव करेंगे l आज आप उदास रह सकते हैं l फिर भी होली में आप अपने परिवार जनों को नारंगी रंग में रंग कर आपसी प्यार बढ़ा सकते हैं l मित्रों और अपने करीबी जन को लाल रंग लगा कर उनकी नाराजगी दूर कर सकते हैं l

यह भी पढ़ें 👉  दान: अम्बानी ने दान की करोड़ो की धनराशि, BKTC अध्यक्ष ने जताया आभार…

मकर: आज आपके व्यवहार में बचपना रहेगा l भाग्य का साथ मिलेगा पर कोई न कोई चिंता लगी रहेगी लेकिन सही समय पर मदद मिल सकती है l आज होली में आप परिवार के साथ हुड़दंग मचाएंगे नीले रंग का उपयोग करें l मित्रों के साथ गुलाबी रंग से होली खेले l

कुम्भ: आज मन भारी रह सकता है l पुरानी चीजों पर ध्यान रहेगा l स्वयं पर ध्यान दे l त्योहार की खुशियां मनाएं l परिवार के सदस्यों के साथ होली खेले मूड अच्छा हो जाएगा l उनको रंग लगा सकते हैं l दोस्तों को नीले रंग लगा सकते हैं l वहीं अपने किसी खास को गुलाबी रंग में रंग दे l दिन अच्छा बीत जाएगा l

मीन: आज पुरानी मित्र मंडली के साथ दिन बीतेगा l भीतर से खुशी महसूस करेंगे l आप में कुछ सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं l मस्ती में रहेंगे l परिवार जनों को क्रीम रंग लगाए l मित्रों के संग लाल रंग से खेले, और अपने प्रिय जन को पीले रंग से नहला दे l दिन मस्ती में बीतेगा l

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top