Connect with us

23 मार्च 2022 दिन बुधवार का पंचांग और राशिफल

उत्तराखंड

23 मार्च 2022 दिन बुधवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 23 मार्च 2022

आज का पंचांग

दिन – बुधवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास –  चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- षष्ठी
नक्षत्र – अनुराधा
योग – वज्र
करण- गर
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
सूर्योदय- 6:08
🌹आनेवाला  व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत –  सोमवार ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:01 से 10:31 एवं 12:02 से 1:31 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य—  उ.भा.नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश🌸🌻
विभीषण की पुत्री का नाम कला था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 12:05 से 01:36 बजे तक ।

      आज का सुविचार🌼🌺

किसी से जुड़ना सरल है लेकिन जुड़े रहना कठिन है।

23 मार्च का राशिफल—-

मेष: आज का दिन बहुत ही लाभदायक रहने वाला है l गुरु आपके ग्यारहवें भाव में उदित होंगे l दोगुना धन लाभ होने की स्थिति बनेगी l मित्रों से सहयोग, लाभ मिलेगा l दोस्तों के साथ घूमने फिरने का प्रोग्राम बनेगा l आज मन प्रसन्न रहेगा l नौकरी व्यवसाय में तरक्की मिल सकती है l परिवार एवं संतान सुख प्राप्त होगा l

वृषभ: आज काफी स्फूर्तिवान रहेंगे l गुरूदेव बृहस्पति आपके दसवें घर में उदित हो रहे हैं l नौकरी व्यापार में फोकस रहेगा l काज में उन्नति होती नज़र आएगी l आर्थिक विकास होगा l मनोरंजन एवं खेल कूद को समय देंगे l पति पत्नी में तालमेल बना रहेगा l घर में सुकून महसूस करेंगे l

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में मतदान तिथि 20 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

मिथुन: आज किस्मत का सहयोग मिलेगा l गुरु आपके नवम स्थान पर उदित होंगे l किसी भी कार्य में सोच विचार कर आगे बढ़े l आय के नए स्रोत बनेंगे l नौकरी व्यवसाय में संभल कर चले l आर्थिक लेन देन से बचने का प्रयास करें l घर परिवार का वातावरण सुखद रहेगा l

कर्क: आज मानसिक तनाव रह सकता है l गुरु आपके अष्टम स्थान में उदित हो रहे हैं कार्यक्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं l सोच समझ कर ही निर्णय ले l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l गूढ़ विषयों को जानने में रुचि उत्पन्न होगी l प्रेम संबंधों में मुश्किल दूर होगी l

सिंह: आज का दिन बेहतरीन रहेगा l गुरुदेव आपके सप्तम भाव में उदित हो रहे हैं l आज आपकी मेहनत रंग लाएगी l जिस भी कार्य को आप करेंगे उसमें आपको फायदा होगा l पार्टनरशिप लाभदायक रहेगी l धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे l जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ेगा l

कन्या: आज स्वास्थ्य पर ध्यान देने का दिन है l गुरु आपके छठे स्थान पर उदित हो रहे हैं l यदि किसी प्रकार का ऋण लेना चाहते हैं तो आज कोशिश कर सकते हैं l आपके पराक्रम में वृद्धि होगी l छोटी मोटी यात्रा का भी योग बन रहा है l छात्रों को अच्छे प्रदर्शन के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ेगी l

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : शहर में सुगम व्यवस्था बनाने हेतु डीएम एवं एसएसपी का संयुक्त निरीक्षण…

तुला:  आज भाग्य का साथ मिलेगा l देवगुरु आज आपके पांचवें स्थान पर उदित हो रहे हैं l आर्थिक पक्ष मजबूत होगा l जो लोग कलात्मक फील्ड से जुड़े हुए हैं उनके लिए नए अवसर खुल सकते हैं l कार्यालय में बेहतर प्रदर्शन करेंगे l नए जॉब ऑफर मिल सकते हैं l छात्रों को अच्छी सफलता प्राप्त होगी l

वृश्चिक: आज घर परिवार को लेकर भावनात्मक रहेंगे l गुरु आपके चतुर्थ भाव में उदित हो रहे हैं l घर में शांति का अनुभव करेंगे l धन की समस्या दूर होगी l आपकी मनोकामना पूरी होगी पिछले दिनों में की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिलेंगे l कारोबार में सफलता हासिल होगी l

धनु: आज का दिन व्यस्तता भरा रह सकता है l गुरु आपके तृतीय स्थान पर उदित हो रहे हैं l मन प्रसन्न रहेगा l आप काफी उत्साहित रहेंगे l पराक्रम में वृद्धि होगी l आर्थिक विकास होगा धन संबंधी परेशानियां दूर होगी l संबंधों में सुधार लाने का प्रयास करेंगे l व्यापार बिजनेस में सुधार आएगा l परिवार में हंसी खुशी का वातावरण रहेगा l

यह भी पढ़ें 👉  नये टॉयलेट निर्माण के साथ ही शहर में अन्य टॉयलेट को भी करें मॉडिफाईः डीएम

मकर: आज का दिन मज़ेदार रहेगा l देवगुरु बृहस्पति आपके दूसरे स्थान पर उचित होने जा रहे हैं l आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी l नए कार्य को सीखने में रुचि बढ़ेगी l बैंक बैलेंस बढ़ेगा l रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नया कार्य प्रारंभ होगा l परिवार से प्रेम बढ़ेगा l रोमांस के लिए दिन अच्छा है l

कुंभ: आज आप काफी सकारात्मक रहेंगे l देवगुरु बृहस्पति आपकी ही राशि में उदित हो रहे हैं l आज आप अपने लिए जीवन में ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करेंगे l आर्थिक मामले सुलझाने का दिन रहेगा जिस में आप सफल होगे l घर परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा l आज अपनी बातों की कला से सबका मन जीत लेंगे l

मीन: आज का दिन कामकाज के अनुसार शानदार रहेगा l गुरुदेव आपके बारहवें स्थान पर उदित होंगे l कार्यक्षेत्र में फायदे होने का योग है l आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l किसी नई योजना पर विचार कर सकते हैं जो फायदेमंद रहेगा वाहन खरीदने का मन बनेगा l घर परिवार में आनंद रहेगा l जीवन साथी से सुख मिलेगा l

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top