Connect with us

Breaking: UP में योगी सरकार की सौगात, प्रयागराज से उड़ान सेवा आज से शुरू,,

उत्तराखंड

Breaking: UP में योगी सरकार की सौगात, प्रयागराज से उड़ान सेवा आज से शुरू,,

 लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए प्रयागराज से हवाई सफर रविवार से शुरू हो गया है। इससे लोगों को लखनऊ आना-जाना आसान हो गया है। घंटों का सफर अब कुछ मिनटों में ही पूरा हाेने लगा है। रविवार को पहला विमान लखनऊ से चलकर सुबह 8:30 बजे प्रयागराज पहुंचा। इंडिगो ने 72 सीटर विमान सेवा शुरू की है। पहले दिन इस विमान से लखनऊ से 62 यात्री प्रयागराज आए हैं। यहां से आने के बाद यह विमान देहरादून गया है। देहरादून से लौटने के बाद शाम को 4:25 बजे यह लखनऊ के लिए रवाना होगा।

आज शाम को लखनऊ के लिए पहली फ्लाइट, मंत्री नंदी यात्रियों को देंगे बोर्डिंग पास

यह भी पढ़ें 👉  एम्स के सेटेलाईट सेन्टर में कार्यरत श्रमिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

आज शाम को फ्लाइट से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बोर्डिंग पास देकर रवाना करेंगे। यह विमान नियमित चलेगा। दो वर्ष पहले शुरू हुए प्रयागराज एयरपोर्ट के बाद संगम नगरी अब तक देश के कई शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ गई है। दिनों दिन विमान सेवा में लोगों को रुझान बढ़ रहा है। इसलिए यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

इंडिगो की फ्लाइट आज शाम से लखनऊ के लिए

संगम नगरी यानी प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यह अच्‍छी पहल है। प्रयागराज से लखनऊ के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलने वाली है। आज यानी रविवार से यात्रियों को यह सेवा मिलने लगेगी। इसका संचालन निजी विमानन कंपनी इंडिगो करेगी। प्रयागराज से फ्लाइट शाम 4.25 बजे रवाना होगी जो शाम 5.10 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। कुल 45 मिनट में यात्री लखनऊ पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल के ऊर्जा भवन में निदेशक मंडल की 124वीं बैठक आयोजित की गई

लखनऊ से सुबह प्रयागराज से रवाना होगी फ्लाइट

तीन वर्ष के अंतराल के बाद इस फ्लाइट का संचालन फिर से शुरू हो रहा है। यह भी खास है कि प्रयागराज से चलने वाले सभी फ्लाइट का समय 27 मार्च से बदल जाएगा। कई माह से निरस्त चल रही कोलकाता फ्लाइट के दोबारा शुरू होने की तिथि समर शेड्यूल में नहीं है।

प्रयागराज-दिल्‍ली फ्लाइट शाम को नहीं बल्कि दोपहर में उड़ान भरेगी

प्रयागराज एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक अब दिल्ली के लिए प्रयागराज से संचालित होने वाली फ्लाइट शाम को नहीं बल्कि दोपहर में चलेगी। हालांकि दिल्ली के लिए इंडियन एयर लाइंस और इंडिगो की उड़ान शाम को ही उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में बीएसएनएल, एयरटेल एवं जियो नेटवर्क के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की

मुंबई, बंगलुरू, इंदौर और भोपाल की फ्लाइटों का शेड्यूल

इसी क्रम में मुंबई की उड़ान दोपहर 1.40 बजे की जगह 2.30 बजे, बंगलुरू की उड़ान सुबह 11:30 बजे की जगह दिन में 3.30 बजे मिलेगी। प्रयागराज से इंदौर के लिए फ्लाइट दिन में 12.10 बजे के स्थान पर 10.15 बजे ही मिलेगी। भोपाल की फ्लाइट दोपहर 2.50 बजे के स्थान पर 11.40 बजे उपलब्ध होगी। इंडियन एयरलाइंस की बिलासपुर फ्लाइट के समय में बदलाव नहीं किया गया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top