Connect with us

02 अप्रैल 2022 दिन शनिवार का पंचांग और राशिफल

उत्तराखंड

02 अप्रैल 2022 दिन शनिवार का पंचांग और राशिफल

Today Daily Rashifal and Panchang: दिनांक- 02 अप्रैल 2022

दिनांक- 02 अप्रैल 2022

आज का पंचांग

दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – रेवती
योग – ऐन्द्र
करण- वव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
सूर्योदय- 5:54
🌹आज व्रत व विशेष:- वासंतिक नवरात्र आरंभ , भारती य नववर्ष प्रारंभ एवं पंचक (भदवा) समाप्ति आज दि. 11:12 मि.।
आने वाला व्रत व विशेष:- चैती छठ नहाय -खाय – मंगलवार।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 5:54 से 7:24 म. 01:33 से 3:05 एवं 4:37 से 6:06 तक।
🌞पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश🌸🌻
भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है।
🌚 राहु काल :- दिन के 8:55 से 10:29 बजे तक।

       आज का सुविचार🌼🌺

आपका कद नहीं आपकी विनम्रता आपको बड़ा बनाता है।

2 अप्रैल का राशिफल—-

मेष: आज सावधानी पूर्वक दिन बिताने का समय है l मन में नकारात्मक रह सकती हैं l किन्तु आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा l आय के नए स्रोत बनेंगे l नौकरी व्यापार में कड़ी मेहनत करेंगे l प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी l दाम्पत्य जीवन में खटपट रहेगी l स्वास्थ्य का ध्यान रखें l

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी 11 बजे तक संचालित होंगे बार और पब, डीएम ने प्रथम बार किया शक्ति का प्रयोग

वृषभ: आज आप नयी जीवनी शक्ति से ओतप्रोत रहेंगे l अपने व्यक्तित्व में निखार लाने का प्रयास करेंगे l आज आपका व्यवहार सहयोगी रहेगा l लोगों की गलतियों को शीघ्र माफ़ कर आगे बढ़ेंगे l कार्यालय में तनाव मुक्त महसूस कर सकते हैं l धन लाभ होगा l गैस अपच से परेशान हो सकते हैं खानपान पर ध्यान दें

मिथुन: आज का दिन अनुकूल रहेगा l स्वास्थ्य में सुधार होगा l सकारात्मक ऊर्जा के भरपूर रहेंगे l पूर्व में अटके काम पूरे होंगे l सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को लाभ मिलेगा l परिवार में गलतफहमियां उभर सकती है l सतर्कता बरतने की सलाह है l प्रियजन से संबंध में मजबूती आएगी l बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है l

कर्क: आज पहले की अपेक्षा आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा लेकिन भावुकता में कोई बड़ा निर्णय न लें l कार्यालय में लापरवाही बरतने पर काम अधूरा छूट सकता है l आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी l परिवार में कोई आयोजन में शामिल हो सकते हैं l पति पत्नी में मतभेद हो सकते हैं l सयम रखे l

सिंह: आज व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में सामंजस्य बनाए रखेंगे l भाग्य का साथ पूरा समर्थन मिलेगा l कार्य क्षेत्र में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर सकते हैं l उच्चाधिकारियों से संबंध अच्छे बनेंगे l परिवार में मधुरता रहेगी l प्रेम में नजदीकियां बढ़ती l सेहत का ख्याल रखने की जरूरत हैl

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

कन्या: आज का दिन मन प्रफुल्लित रहेगा l संबंधों में सुधार होगा l व्यापार बिजनेस में लाभ की प्राप्ति होगी l धन संबंधी लेन देन में सावधानी रखें l कड़ी मेहनत से सफलता मिलेगी l शुभ समाचार मिलेंगे l परिवार का सहयोग मिलेगा l छात्रों को इच्छित परिणाम प्राप्त होंगे l पति पत्नी के संबंध मजबूत होंगे l प्रेमी के साथ रिश्ता शादी में बदल सकता है l

तुला: आज आर्थिक स्थिति बेहतर होगी l सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे l भूमि भवन खरीदने के योग बनेंगे l आर्थिक विकास होगा l कार्यालय में ग़ुस्से पर काबू रखे l कोई बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है l पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा l प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी l खानपान पर ध्यान देंl

वृश्चिक: आज आप हर परिस्थिति में सकारात्मक रहेंगे l सभी काम सहजता से पूरे हो जाएंगे l उधार दिए पैसे वापस मिल सकता है l कार्यालय में तालमेल स्थापित करें l आर्थिक लाभ होगा l छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है l परिवार में सामंजस्य बना रहेगा l प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी l

धनु: आज का दिन आलस्य पूर्ण रहेगा l बने बनाए काम अटक सकते हैं l नौकरी व्यवसाय में बेहतर प्रदर्शन रहेगा l धन लाभ होगा l छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी l परिवार में अनावश्यक रूप से तनाव रहेगा l धैर्य रखें l प्रेम संबंध मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सैलून में सहकर्मी महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मकर: आज का दिन भाग्यशाली रहेगा l हर परिस्थिति में आप अपना काम पूरा करने में सफल रहेंगे l कार्यालय में अपना दबदबा कायम करेंगे l आर्थिक स्थिति मजबूत होगी l भूमि भवन संबंधी काम में सावधानी बरतें l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी l

कुंभ: आज का दिन योजनाबद्ध तरीके से बीतेगा l आपने अपनी कार्यशैली में जिस भी परिवर्तन की योजना बनाई है उस पर पूरी तरह अमल करेंगे l बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे l आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l पारिवारिक जिम्मेदारी पूरी करेंगे l पूंजी निवेश सोच समझ कर करें l प्रेम संबंधो में परिपक्वता आएगी l

मीन: आज अपने भविष्य को लेकर सोच विचार कर सकते हैं l अपने करियर में बेहतर प्रदर्शन के लिए योजनाओं पर फोकस रहेगा l आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पूंजी निवेश कर सकते हैं l वाहन खरीदने का योग बनेगा l दोस्तों के साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा l परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l पति पत्नी के संबंधों में मधुरता बढ़ेगी l वाहन चलाने में सावधानी रखें l

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top