Connect with us

उत्तराखंड में समूह ग भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, आठ भर्तियों पर इस सप्ताह हो सकता है फैसला…

उत्तराखंड

उत्तराखंड में समूह ग भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, आठ भर्तियों पर इस सप्ताह हो सकता है फैसला…

UKSSSC Update: उत्तराखंड में जहां यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कार्रवाई जारी है। वहीं राज्य की समूह ग भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी की एलटी भर्ती सहित आठ अलग-अलग हजारों भर्तियों पर इस सप्ताह फैसला हो सकता है। आयोग की ओर से गठित विशेषज्ञ जांच समिति इस सप्ताह अपनी रिपोर्ट देने जा रही है। जिससे युवाओं को राहत मिलने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युकेएसएसएससी की 3600 पदों की आठ भर्तियों को अभी तक रद्द नहीं किया गया हैं। इन भर्तियों को लेकर युवाओं में असंमजस की स्थिती है। ऐसे में युवा इस पर फैसले का इंतजार कर रहा है। बता दें कि कैबिनेट बैठक में चार भर्तियां रद्द तो हुईं, लेकिन आयोग ने इन्हें रद्द नहीं किया था। बाद में शासन ने भी आयोग को ही अपने स्तर से फैसला लेने को कहा था। जांच समिति में हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल वीके माहेश्वरी और आईटीडीए के टास्क फोर्स के मैनेजर संजय माथुर भी सदस्य हैं। जो इसकी जांच कर रहे है। मामले में जांच समिति अपनी रिपोर्ट सौपने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम पंहुचे पाटा गांव, ग्राम पंचायत बमराड़ के पाटा गांव भू- धसाव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने के डीएम ने दिए निर्देश

इन भर्तियों पर होना है फैसला

  • एलटी भर्ती (1431 पद)
  • उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक (600 पद),
  • कनिष्ठ सहायक (700 पद),
  • पुलिस रैंकर्स भर्ती (250 पद),
  • वाहन चालक भर्ती (164 पद),
  • कर्मशाला अनुदेशक (157 पद),
  • मत्स्य निरीक्षक भर्ती (26 पद)
  • मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती (272 पद)
यह भी पढ़ें 👉  मैनुअल स्कैवेंजर्स, सफाई कर्मी और उनके आश्रितों के लिए वाल्मीकि बस्ती चुक्खूवाला देहरादून में आयोजित हुआ शिविर

बताया जा रहा है कि पूर्व आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति को भर्ती में कहां कमियां रहीं, जैसे सभी बिंदुओं पर जांच के आदेश दिए गए थे। समिति को अपनी रिपोर्ट देने के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक का समय दिया गया था।  ऐसे में ये समय पूरा हो गया है। माना जा रहा है कि समिति की जांच पूरी कर ली है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही इन भर्तियों पर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एम्स में गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए आयोजित होंगी कार्यशालाएं
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

To Top