Connect with us

अयोध्या के लिए जल्द शुरू हो सकती है सीधी रेल सेवा, जानें क्या होगा किराया…

उत्तराखंड

अयोध्या के लिए जल्द शुरू हो सकती है सीधी रेल सेवा, जानें क्या होगा किराया…

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए शासन-प्रशासन लगातार काम कर रहा है। बस सेवा के बाद अब स्पेशल ट्रेन सेवा की भी शुरूआत होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए देश भर से अयोध्या के लिए नाॅन एसी आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। उत्तराखंड से भी ये ट्रेन चलाई जाएगी। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आइए जानते है कि ये ट्रेन कब से कहां से चलेगी और इसका किराया क्या होगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर नागेंद्र चौहान को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी शुभकामनाएं

मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और रामलला के दर्शन के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। इसके लिए रेलवे ने उत्तराखंड के लोगों के लिए सीधी ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। उत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को 20 अलग-अलग स्थानों से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव दिया है।  हालांकि देहरादून में अभी रेलवे प्रशासन को इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन दिल्ली से इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें आठ ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने नैनीताल में नाबालिक पीड़िता के साथ हुई घटना पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

रिपोर्टस की माने तो अयोध्या के लिए पहली आस्था ट्रेन 25 जनवरी को देहरादून से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। आस्था स्पेशल के नाम से चलने वाली ये ट्रेन 27 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। रेलवे की ओर से अयोध्या के लिए चलने वाली ट्रेन का फरवरी महीने का भी शेड्यूल जारी किया है। इसके अलावा रेलवे ने फरवरी से देहरादून, योग नगरी ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने वाली ट्रेन का भी शेड्यूल जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर स्पेशल ट्रेनों में भी नहीं मिल रहीं सीटें, UP-बिहार, दिल्ली समेत इन रूटों में ज्यादा वेटिंग…

बताया जा रहा है कि एक फरवरी को सुबह 11 बजे दून से सीधे अयोध्या के लिए चलने वाली ट्रेन तीन फरवरी दोपहर 2:55 पर अयोध्या पहुंचेगी। इसका किराया 1600 रुपये तय किया गया है और इसकी बुकिंग 21 जनवरी से शुरू होगी। वहीं, आठ फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 11:40 पर चलने वाली ट्रेन भी नौ फरवरी को दोपहर 2:55 पर पहुंचेगी। 15 फरवरी को हरिद्वार से दोपहर 1:15 पर चलने वाली ट्रेन 16 फरवरी को दोपहर 2:55 पर पहुंचेगी।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top