Connect with us

समूह ‘ख’ के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख 42 हजार तक मिलेगी सैलरी…

उत्तराखंड

समूह ‘ख’ के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख 42 हजार तक मिलेगी सैलरी…

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में भर्ती निकली है। ये भर्ती समूह ‘ख’ के पदों पर निकली है। बताया जा रहा है कि आयोग ने ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ख’) भर्ती परीक्षा-2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 26 मार्च है। आइए जानते है डिटेल्स…

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्तर्गत ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक के रिक्त 14 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। सैलरी की बात करें तो इन पदों पर  रु0 44900-142400 (लेवल-07) वेतमान होगा। ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक (प्राोपिकी अनुभाग) के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान या विधि विज्ञान (फॉरेंसिक साइंस) में एम०एस०सी० तथा स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में भौतिक विज्ञान या रसायन विज्ञान उत्तीर्ण होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी उल्लिखित शैक्षिक अर्हता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों से प्रश्नगत् पदों हेतु दिनांक 05 मार्च, 2024 से दिनांक 26 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोचीन शिपयार्ड में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, आवेदन शुरू, जानिए डिटेल्स…

अभ्यर्थी अपने ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित धारित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का अकन ऑनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न किये जाने की दशा में रिट याचिका (स्पेशल अपील) संख्या 79/2010 राधा मित्तल बनाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांक 08.06.2010 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) नं० (एस) 19532/2010 में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं होगा। आरक्षण एवं शैक्षिक अर्हता विषयक प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा अवश्य धारित होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल के जश्न मनाने में ड्रिंक एंड ड्राइव से दूरी बनाए उत्तराखंड के युवा – प्रियंका भट्ट

4. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र को सही-सही भरे। किसी भी स्थिति में अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। विज्ञापन की शर्तानुसार वांछित अर्हताओं की पुष्टि न होने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतः अभ्यर्थी की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने यहां किया पैदल भ्रमण, लोगों की समस्या सुनी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top