slot

slot gacor hari ini

qris slot

Connect with us

सरस आजीविका मेले में पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, स्टालों का किया निरीक्षण…

उत्तराखंड

सरस आजीविका मेले में पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, स्टालों का किया निरीक्षण…

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सरस आजीविका मेले में आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में दो स्थानो पर सरस मेले हेतु बजट की व्यवस्था की गई, जिससे स्वयं सेवी संस्था के उत्पादों को एक बेहतर बाजार मिल सके।

उन्होंने मेले में भ्रमण के दौरान कहा कि एमबी इन्टर कालेज सरस मेला भव्य एवं सफलतापूर्वक चल रहा है। इस मेले में कुल 250 स्टॉल लगाये गये है। इन स्टॉलों के द्वारा समूहों के उत्पादों के बारे में आम लोगों को उचित जानकारी के साथ ही स्थानीय उत्पादों के महत्व के बारे में जानकारी मिल रही है और लोग उन उत्पादों को क्रय करते है जिससे स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलता है और स्वयं सेवी संस्थाओं को रोजगार के साथ ही उनकी आर्थिकी भी मजबूत होती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों को हाल चाल जाना…

मेले में स्वयं सेवी संस्था जिनके द्वारा स्टॉल लगाये गये है आयुक्त ने उनसे वार्ता की, उनके द्वारा बताया गया कि उनके स्थानीय उत्पादों को लोग बढचढ कर खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा स्थानीय उत्पादों को उचित बाजार मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा स्थानीय उत्पाद ई-कॉमर्श से है जिससे लोगों को सामग्री खरीदने में आसानी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया ’’विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड’’ मेगा प्रदर्शनी का शुभारंभ…

सरस मेले स्वयं सेवी संस्था के लोगों द्वारा आयुक्त को बताया गया कि मेले की सभी व्यवस्थायें बेहतर स्तर की है। सभी सुविधायें उन्हें प्रदान की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार के मेलों से देश सभी राज्यों के स्थानीय उत्पादों के बारे में लोगों को जानकारियां मिलती है और स्थानीय उत्पाद एक ही स्थान पर मिलने से लोगों को सभी वस्तुयें मिलती है, जिससे रोजगार के साथ ही इनकी आर्थिकी भी मजूबत होती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने नैनीताल में नाबालिक पीड़िता के साथ हुई घटना पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी,एपीडी चन्द्रा फर्त्याल के साथ ही स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top

https://heylink.me/RAJAPANEN-SLOT/

https://heylink.me/slotno1palinggacor/

https://heylink.me/miracle-123/

https://mstdn.social/@rajapanen/

https://heylink.me/fannyyx291/

https://mrcl12312.ucoz.net/blog/daftar_bocoran_situs_slot_bet_200_gacor_hari_ini_gampang_menang/2024-10-27-4

https://www.tumblr.com/sadasccas/765486009504907264/situs-slot-bet-200-gacor-kemenangan-tinggi-depo-10?source=share