slot

Connect with us

CM धामी ने किया 101 करोड़ 78 लाख 98 हजार की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, टिहरी में होंगे ये काम…

उत्तराखंड

CM धामी ने किया 101 करोड़ 78 लाख 98 हजार की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, टिहरी में होंगे ये काम…

Uttarakhand News: ’’मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा गुरुवार को हल्द्वानी नैनीताल से जनपद टिहरी कुल संकलित धनराशि लागत रुपए 101 करोड़ 78 लाख 98 हजार की 40 विकास योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से  लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।’’ जनपद मुख्यालय टिहरी में प्रताप इंटर कॉलेज बोराडी नई टिहरी में लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।

मंत्री  द्वारा लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित शुभारंभ तथा शिला पटों का अनावरण किया गया।  इसके साथ ही मंत्री   द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा 02 फार्म मशीनर बैंक महिला स्वयं सहायता समूहों 80 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध कराया गया। इसके मौके पर मंत्री द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ अभियान के तहत डिजिटल जन रथों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सालों पुरानी मांग पूरी, अपने मिलेगी ये छूट…

इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिन योजनाओं की घोषणाओं की जाती है, उनको शिलान्यास कर लोकार्पण के साथ धरातल पर उतारा जाता है। कहा कि सभी के सहयोग से विकास का यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत केन्द्र सरकार द्वारा संचालित 17 योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी डिजिटल जन रथ के माध्यम से दी जायेगी। इसके साथ ही योजनाओं से वंचित लोगों का लाभान्वित भी किया जायेगा। मा. मंत्री जी द्वारा सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों के सकुशल बाहर आने पर बौख नाथ देवता एवं रेस्क्यू में लगी समस्त जनशक्ति को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी एवं विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह द्वारा भी जनता को संबोधित किया गया। उन्होंने देश प्रदेश के विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सबको आगे आकर कार्य करने की अपील की गई।

जनता को समर्पित इन कल्याणकारी योजनाओं में 13 योजनाएं कुल धनराशि लागत रुपए 45 करोड़ 22 लाख 55 हजार के लोकार्पण तथा कुल 27 योजनाएं कुल धनराशि लागत रुपए 56 करोड़ 56 लाख 43 हजार के शिलान्यास की शामिल हैं। 11 विभागों की इन 40 योजनाओं में लोक निर्माण विभाग की 04 योजनाएं, लघु सिंचाई 04, पीएमजीएसवाई 03, ग्रामीण निर्माण विभाग 10, राजकीय सिंचाई विभाग 08, पेयजल निगम 04, कृषि विभाग 01, ग्राम्य विकास 01, पेयजल निर्माण इकाई चंबा 03, मत्स्य विभाग 01 तथा टीएचडीसी की 01 योजना शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पेशावर कांड के वीर नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली का किया भावपूर्ण स्मरण

इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष टिहरी सीमा कृषाली, नगर पालिका अध्यक्ष चंबा सुमना रमोला, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा मीना खाती, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, चंबा शिवानी बिष्ट, भिलंगना वासुमति घणाता, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, सीडीओ मनीष कुमार, एएसपी जे.आर. जोशी, डीडीओ सुनील कुमार, जनप्रतिनिधि उदय रावत, विनोद रतूड़ी, प्रमोद उनियाल, विजय कठेत, गोपीराम चमोली, रघुवीर सजवाण, राजेन्द्र जुयाल सहित अन्य गणमान्य, जिला स्तरीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top

https://heylink.me/RAJAPANEN-SLOT/

https://heylink.me/slotno1palinggacor/

https://heylink.me/miracle-123/

https://mstdn.social/@rajapanen/

https://heylink.me/fannyyx291/

https://mrcl12312.ucoz.net/blog/daftar_bocoran_situs_slot_bet_200_gacor_hari_ini_gampang_menang/2024-10-27-4

https://www.tumblr.com/sadasccas/765486009504907264/situs-slot-bet-200-gacor-kemenangan-tinggi-depo-10?source=share