उत्तराखंड
गंगोत्री विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगे कर्नल अजय कोठियाल, हो गया ऐलान
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल सारे मिथक तोड़ उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरकाशी में इसकी घोषणा की है। बता दें कि गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के साथ मिथक जुड़ा हुआ है। माना जाता है कि गंगोत्री विधानसभा सीट से जिस भी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीतता है, वो पार्टी सत्ता पर काबिज होती है। आंकड़ें भी इसकी तस्दीक करते है।
बता दें कि सिसोदिया ने पहली बार उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश एक ऐसे नेतृत्व की चाह रख रहा है, जो विकास पहाड़ की अवधारणा के अनुरूप होना चाहिए था। उत्तराखंड की जनता को कर्नल अजय कोठियाल से काफी उम्मीदें हैं। उत्तराखंड को ये कुशल नेतृत्व उत्तरकाशी के गंगोत्री से मां गंगा कर्नल कोठियाल के रूप में देगी। उत्तरकाशी में बच्चे से लेकर बूढ़े तक के दिल में कर्नल अजय कोठियाल के लिए अलग ही सम्मान है।
गौरतलब है कि गंगोत्री विधानसभा सीट से जुड़े इस मिथक को एक मात्र संयोग कहें या कुछ और मगर यह सच है।देश की आजाद के बाद शुरू हुए विधानसभा चुनाव से ही इस मिथक की शुरुआत हुई, जो आज तक नहीं टूटा है। इस बात को करीब 70 साल हो गए हैं. तब से ही यह मिथक बरकरार है। उत्तराखंड राज्य गठन से पहले गंगोत्री विधानसभा सीट न होकर उत्तरकाशी विधानसभा सीट हुआ करती थी। उस दौरान भी यह मिथक बरकरार था। इस मिथक के बरकरार होने का सिलसिला अभी भी जारी है। अब कर्नल कोठियाल इस मिथक को तोड़ जीत हासिल कर पाते है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।