Connect with us

कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, दी आत्मदाह करने की धमकी…

उत्तराखंड

कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, दी आत्मदाह करने की धमकी…

उत्तराखंड में विधानसभा सत्र चल रहा है। ऐसे में सत्र से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि विधानसभा के सामने एक कांग्रेस विधायक ने प्रशासन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की धमकी दी। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले में शासन ने जांच के आदेश दिए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान से जुड़ा है। विधायक आदेश ने ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर व्यक्तिगत रंजिश रखने और विधायक के विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया।उन्होंने कहा है कि  इसी वर्ष जुलाई में जसपुर में सूदखोरों के संबंध में वह किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम कार्यालय गए थे, जिस पर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। अगले दिन तीन व्यक्ति उनके यहां आए और उनसे अभद्रता की। पुलिस को फोन करने पर पुलिस तीनों को पकड़ कर ले भी गई। उन्होंने इन तीन व्यक्तियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय ऊर्जा व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की

आरोप है कि आरोपितों पर कार्रवाई करने के स्थान पर दोपहर दो बजे पुलिस ने विधायत का गनर वापस ले लिया। उन्होंने थाने में धरना दिया, आश्वासन मिला लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद जब वह मुख्यमंत्री से मिले तब कहीं जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई। ऐसे में अब विधायक ने सदन के बाहर मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे। इस पर पीठ ने विषय को गंभीर बताते हुए सरकार को जांच के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

To Top