slot

slot gacor hari ini

Connect with us

डीएम आशीष भटगांई ने की मादक पदार्थों की निगरानी के लिए गठित समिति की बैठक

उत्तराखंड

डीएम आशीष भटगांई ने की मादक पदार्थों की निगरानी के लिए गठित समिति की बैठक

बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बुधवार को जिले में मादक पदार्थों की निगरानी हेतु गठित समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस,अन्य विभागों और सामाजिक संगठनों को समन्वित प्रयास कर समाज में जागरुकता लाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता लाने में शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने महाविद्यालयों,मेडिकल संस्थानों और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में “एंटी ड्रग्स क्लब” की स्थापना के साथ ही कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि छात्राओं से “मैं नशा का उपयोग नहीं करूंगा” संदेश के साथ अपने अभिभावकों के नाम पत्र लिखवाया जाए। इसके अलावा,नशा मुक्ति के विषय पर कार्टून और स्टिकर बच्चों के किताबों और कॉपियों पर लगाया जाए। ताकि बच्चे नशा मुक्ति के प्रति जागरूक हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  जी.आर.डी. के विद्यार्थियों ने किया दुबई एवं आभू धाबी का पांच दिवसीय अंतर राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण

जिलाधिकारी ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। जिले में भांग की खेती को चिन्हित कर उसे नष्ट करने की योजना बनाने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। होटल, ढाबों, रेस्तरां,पान-सिगरेट की दुकानों जैसे स्थानों की निगरानी करने और अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम में आने वाले यात्रियों को ना हो किसी भी तरह की असुविधा इस बात को गांठ बांध लेंः डीएम

जिलाधिकारी ने मादक पदार्थों के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके तहत गोष्ठियों का आयोजन, पोस्टर, पंपलेट और बैनर के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाई जाए। साथ ही, “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत स्वयंसेवकों को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। स्कूल, कॉलेज और मेडिकल संस्थानों में एन्ट्री ड्रग्स क्लब बनाने और विद्यार्थियों के साथ बैठकों का आयोजन किया जाए। ताकि युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  कलेक्ट्रेट एवं कोरोनेशन परिसर में निर्माणाधीन कैंटीन, अंतिम चरण में शीघ्र की जाएगी जनमानस को समर्पित

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर. घोडके ने सभी अधिकारियों को इस अभियान में व्यक्तिगत रुचि दिखाने की बात कही। उन्होंने स्कूलों में व्यापक स्तर पर संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर निगरानी और पुनर्वास केंद्रों की पर्यवेक्षण आदि के बारे में जानकारी दी।

बैठक में डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया,एडीएम एनएस नबियाल,सीईओ जीएस सोन,सीओ अजय शाह,एसडीएम कपकोट अनिल सिंह रावत,गरूड़ जितेंद्र वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर कमल किशोर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top

https://heylink.me/RAJAPANEN-SLOT/

https://heylink.me/slotno1palinggacor/

https://heylink.me/miracle-123/

https://mstdn.social/@rajapanen/

https://heylink.me/fannyyx291/

https://mrcl12312.ucoz.net/blog/daftar_bocoran_situs_slot_bet_200_gacor_hari_ini_gampang_menang/2024-10-27-4

https://www.tumblr.com/sadasccas/765486009504907264/situs-slot-bet-200-gacor-kemenangan-tinggi-depo-10?source=share