Connect with us

गौरवान्वित हुआ जनपद: केदारनाथ यात्रा 2024 को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को स्कॉच अवार्ड

उत्तराखंड

गौरवान्वित हुआ जनपद: केदारनाथ यात्रा 2024 को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को स्कॉच अवार्ड

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में केदारनाथ यात्रा 2024 के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसे उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी की ओर से अवॉर्ड प्राप्त किया। यह पुरस्कार केदारनाथ यात्रा 2024 के सफल संचालन, स्वच्छता, पारिस्थितिकी संतुलन, पशु कल्याण और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिया गया है।

श्री केदारनाथ यात्रा के दौरान प्रशासन ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जिससे यात्रा मार्ग को इको-फ्रेंडली और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने में सफलता मिली। साथ ही, घोड़ों-खच्चरों के स्वास्थ्य और देखभाल को लेकर प्रशासन ने विशेष कदम उठाए, जिससे पशु-क्रूरता में कमी आई। इस उपलब्धि के पीछे जिलाधिकारी सौरभ गहरवार का सक्रिय और सतत प्रयास रहा। उन्होंने खुद यात्रा मार्ग का कई बार निरीक्षण किया, सफाई कर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और व्यवस्था को धरातल पर प्रभावी तरीके से लागू करवाया। उनके नेतृत्व में प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा, स्थानीय रोजगार सृजन और पारिस्थितिकी संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल के ऊर्जा भवन में निदेशक मंडल की 124वीं बैठक आयोजित की गई

वर्ष 2024 के दौरान केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिससे स्थानीय व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को आर्थिक मजबूती मिली। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि यात्रा सुरक्षित, संगठित और सुविधाजनक हो, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। श्री केदारनाथ यात्रा 2024 ने यह साबित कर दिया कि पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक पर्यटन एक साथ आगे बढ़ सकते हैं। स्वच्छता को लेकर प्रशासन की कड़ी निगरानी और आम जनता की जागरूकता के कारण यात्रा मार्ग पर कूड़े का उचित निस्तारण एवं प्रबंधन से गंदगी और प्रदूषण में भारी कमी आई।

यह भी पढ़ें 👉  भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया

यह पुरस्कार पूरे जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो दर्शाता है कि प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति और कर्मठता से किसी भी चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, सफाई कर्मियों, कर्मचारियों और पूरी टीम की मेहनत ने इस सम्मान को संभव बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैक्टर की स्टेयरिंग पर सीएम धामी: जनता से जुड़कर ही होता है सच्चा नेतृत्व
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top