उत्तराखंड
उत्तराखंडः शिक्षा विभाग का आदेश , स्कूलों में अब पहले की तरह होगी पढ़ाई
देहरादून: उत्तराखंड के छठीं से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है। राज्य में अब सभी स्कूल अब सामान्य रूप से खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने केवल तीन और चार घंटे तक ही स्कूल खोलने की बंदिश को खत्म कर दिया गया है। शिक्षा सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने इसके आदेश जारी कर दिए है। हालांकि बाकी कोरोना संक्रमण आदि से सुरक्षा के लिए तय सभी मानकों को कड़ाई से पालन करना होगा।
आपको बता दें कि अब तक कोविड 19 संक्रमण की वजह से राज्य के आठवीं तक के स्कूलों को केवल तीन घंटे और नवीं से 12वीं तक के स्कूलों को चार घंटे खोलने की अनुमति थी। जिसे अब खत्म कर दिया गया है। अब स्कूल पहले जैसे ही खुलेंगे।वर्तमान में मैदानी जिलों में सरकारी स्कूल सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 तक खुलते हैं। मौजूदा स्थितियों के लिए हादसे छात्रों की पढ़ाई पर कोई व्यवधान ना पड़े इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। अब इसी प्रकार स्कूलों में पूरी पढ़ाई कराई जाएगी। लेकिन वहीं दूसरी और कोरोना के बढ़ते मामले में परेशानी का सबब साबित हो रहे है।
The post उत्तराखंडः शिक्षा विभाग का आदेश , स्कूलों में अब पहले की तरह होगी पढ़ाई first appeared on Uttarakhand Today News.