Connect with us

एम्‍ब्रेन ने लॉन्च किया लैपटॉप का इमरजेंसी पावर सेवर पावरलिट 30 पावर बैंक…

उत्तराखंड

एम्‍ब्रेन ने लॉन्च किया लैपटॉप का इमरजेंसी पावर सेवर पावरलिट 30 पावर बैंक…

एम्‍ब्रेन ने लॉन्च किया लैपटॉप का इमरजेंसी पावर सेवर पावरलिट 30 पावर बैंक…

दिल्ली : भारत के प्रमुख कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज ब्रैंड, एम्‍ब्रेन ने अपना नया चार्जिंग सोल्यूशन “पावरलिट 30” पावर बैंक लॉन्च किया है। यह 10,000 एमएएच की क्षमता से लैस टाइप-सी और टाइप यूएसबी-ए समेत कई चार्जिंग पोर्ट्स वाला पावर बैंक है। इस पावर बैंक से कई डिवाइसेस को बेहद तेजी से चार्ज कर सकते हैं। यह लैपटॉप के लिए इमरजेंसी पावर सेवर का काम करता है। पावर बैंक को 1999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट और एम्‍ब्रेन की वेबसाइट पर खरीद के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने दीपावली तक लाईट सेक्शन से जुड़े सभी अधिकारी कार्मिकों की छु्ट्टी पर रोक लगाईं

पावरलिट 30 को प्रीमियम मैटेलिक डिजाइन में बनाया गया है। यह पावर बैंक को सॉफ्ट और मॉडर्न लुक प्रदान करता है। ठोस और शानदार डिजाइन के साथ यह किसी भी जेब में आसानी से फिट हो जाता है। यह मैकबुक एयर को चार्ज करने के लिए भी पर्याप्त बिजली प्रदान करता है। 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ, यह पावर बैंक फोन, टाइप-सी लैपटॉप और दूसरे अन्य डिवाइसेज को चार्ज करने की आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए परफेक्ट है। शानदार परफॉर्मेंस देने के साथ ही पावरलिट 30 काफी हलके वजन का है। इसका भार केवल 190 ग्राम है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्थ टेस्ट मैच के लिए तैयार है भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं होगा आसान…

पावरलिट 30 से आईफोन 15 को केवल 30 मिनट में 57% और मैकबुक एयर को 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। पावरलिट 30 की 30 वॉट की बूस्टेडस्पीड™ आपकी डिवाइसेज की जल्दी और प्रभावी चार्जिंग सुनिश्चित करती है। पावर बैंक टाइप-सी और यूएसबी-ए आउटपुट पोटर्स से लैस है। यह पावर डिलिवरी, क्विक चार्ज 3.0, वूक (वीओओसी), पीपीएस, डैश (डीएएसएच) और डब्ल्यूएआरपी प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है। इसमें पांच एलईडी इंडिकेटर्स लगाए गए हैं, जो आपको किसी भी समय यह बताते हैं कि डिवाइस की बैटरी कितनी चार्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

पावर बैंक सेफचार्ज टेक्‍नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह उपभोक्ता को ओवर लोड, ओवर वोल्टेज, इलेक्ट्रोस्टेटिक, ओवरकरंट, शॉर्ट सर्किट और सर्किट की पहचान कर बड़े पैमाने पर सुरक्षा प्रदान करता है। यह सुनिश्चित करता है कि चार्जिंग के दौरान आपके डिवाइस सुरक्षित रहें। पावर बैंक भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से सर्टिफाएड है और 180 दिन की वॉरंटी के साथ मिलता है। पावरलिट 30 स्टाइलिंश ब्‍लैक एवं पर्पल रंगों में उपलब्ध है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top