Connect with us

दून के आस-पास के इलाकों में वाहनों के लिए नई स्पीड लिमिट तय, जानें नए नियम…

उत्तराखंड

दून के आस-पास के इलाकों में वाहनों के लिए नई स्पीड लिमिट तय, जानें नए नियम…

दून के आस-पास के इलाकों में वाहनों के लिए नई स्पीड लिमिट तय, जानें नए नियम…

Dehradun News: देहरादून में वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। बताया जा रहा है कि देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने शहर और दून के आस-पास के इलाकों में नई स्पीड लिमिट तय कर दी है। इस लिमिट का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं  संबंधित सड़कों पर गति-सीमा के निर्धारण के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, साथ ही स्पीड लिमिट वासलेशन डिटेक्टर (एसएलवीडी) कैमरे लगाए जाने की तैयारी भी चल रही है।

देहरादून में हो रहे हादसों को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। तेज रफ्तार की वजह से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए अब परिवहन विभाग व पुलिस की ओर से देहरादून जिले में गति-सीमा निर्धारित कर दी गई है। शहरी क्षेत्र में तिपाहिया, दुपहिया, चौपहिया, मध्यम व भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति-सीमा 30 किमी प्रति घंटा, शहर के बाहरी क्षेत्रों के लिए अधिकतम गति-सीमा 30 से 40 किमी प्रति घंटा, जबकि राजमार्गों के लिए 60 से 80 किमी प्रति घंटा गति-सीमा निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री

वहीं बताया जा रहा है कि ये नियम अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, पुलिस वाहन, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में लगे सैन्य बल तथा अर्ध सैन्य बल के अलावा प्राकृतिक आपदा प्रबंधन लिए प्रयुक्त वाहनों के लिए लागू नहीं होगा। निर्धारित गति-सीमा का पालन न करने वालों पर अब मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून में ये रहेगी स्पीड लिमिट

  1. घंटाघर से आरटीओ डायवर्जन तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  2. डायवर्जन से शहंशाही राजपुर तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  3. डायवर्जन से राजपुर तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  4. सर्वे चौक से रायपुर तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  5. बैनी बाजार धर्मपुर-रिस्पना तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  6. आराघर से प्रिंस चौक तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  7. शिमला बाइपास से डाटकाली तक टू व्हीलर 40, फोर व्हीलर 50, भारी वाहन 30 किमी प्रति घंटा
  8. प्रेमनगर सुद्धोवाला तक टू व्हीलर 40, फोर व्हीलर 50, भारी वाहन 30 किमी प्रति घंटा
  9. मोहकमपुर से लालतप्पड़ तक टू व्हीलर 60, फोर व्हीलर 80, भारी वाहन 60 किमी प्रति घंटा
  10. बसंत विहार से सीमाद्वार तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  11. फनवैली से पुलिस चौकी तक टू व्हीलर 40, फोर व्हीलर 60, भारी वाहन 40 किमी प्रति घंटा
  12. लालतप्पड़ से छिद्दरवाला तक टू व्हीलर 60, फोर व्हीलर 80, भारी वाहन 30 किमी प्रति घंटा
  13. घंटाघर से प्रिंस चौक तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  14. आईटी पार्क से रायपुर रोड तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  15. हरबर्टपुर से कुल्हाल तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 40, भारी वाहन 30 किमी प्रति घंटा
  16. सुद्धोवाला से भाऊवाला तक टू व्हीलर 40, फोर व्हीलर 40, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
  17. रायपुर से मालदेवता तक टू व्हीलर 30, फोर व्हीलर 30, भारी वाहन 20 किमी प्रति घंटा
यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने दीपावली तक लाईट सेक्शन से जुड़े सभी अधिकारी कार्मिकों की छु्ट्टी पर रोक लगाईं
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top